उमरिया: विकास यात्रा के माध्यम से घर घर पहुंच रही है सरकार- शिवनारायण सिंह

उमरिया – बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सातवे दिन विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत बेलमना से हुआ। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह ने यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन एवं विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करके किया। इस अवसर पर बेलमना में बेलमना मे जनचर्चा, सीसी रोड का लोकर्पण, पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओ पर चर्चा, सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, ग्रामीणो को यात्रा के दौरान विकास योजनाओ की जानकारी, जनसभा कार्यक्रम एवं हितलाभ का वितरण, ग्राम सलैया मे जनसभा, संबल कार्ड का वितरण एवं ग्रामीणो को विकास कार्यो की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि यह विकास यात्रा गाँव गाँव से गुजरेगी जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना तथा जो पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करना है, स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है,। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर पात्र लोगों को लाभान्वित होने का अवसर दिया है।
प्रदेश सरकार गाँव गरीब के कल्याण के लिए संकल्पित है, सरकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की सभी महिलाओं आयकर दाता तथा नौकरी वाली महिलाओं को छोड़कर लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। विकास यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि संग्राम सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पंकज तिवारी, ग्राम पंचायत सरपंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।