फेरा ले रहा था दूल्हा, नाच रहे थे बाराती-घराती, जमीन पर गिरते ही हुआ कांड

उत्तराखंड के रानीखेत में एक दूल्हे की शादी के दौरान ही मौत हो गई. बाराती-घराती बड़े धूम से शादी का जश्न मना रहे थे, तभी दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया. दूल्हा जमीन पर गिर पड़ा और इलाज के दौरान मौत हो गई. शादी के दौरान हुई इस घटना के बारे में हर कोई सुनकर सन्न हो गया है.

हल्द्वानी का यह दूल्हा शिव मंदिर स्थित मैरिज हॉल में पहुंचे. धूम-धाम से बारात का स्वागत हुआ, घरातियों ने बारातियों के जमकर स्वागत किया. शादी की सभी रस्में पूरी की गईं तभी सात फेरे के बाद दूल्हा अचानक गिर गया.
घरवाले दौड़कर दूल्हे को एक स्थानीय अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने कहा कि हालात ज्यादा खराब है इसलिए उसे रेफर दिया. बड़े अस्पताल जाते वक्त दूल्हे की मौत हो गई और उसने बीच राह में ही दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है.