कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर भारत सिंह को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्वायत्तशासी कॉलेज के मूल्यांकन हेतु गठित 5 सदस्य कमेटी का चेयरमैन बनाया है। डॉक्टर भारत सिंह एवं उनके सहकर्मी समिति के सदस्य 28 एवं 29 अक्टूबर 2021 को कर्नाटक राज्य के बेलगांव स्थित कालेज का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप अकादमिक ख्याति, परीक्षा परिणामों की प्रगति, कॉलेज की विभिन्न गतिविधियां, संकाय के सदस्यों का शैक्षणिक रिकॉर्ड, अनुसंधान उपलब्धियां, पुस्तकालय, छात्रों हेतु खेलकूद की सुविधा, छात्रावास, इंफ्रास्ट्रक्चर, संस्थागत प्रबंधन की गुणवत्ता, वित्तीय स्थिति, प्रशासनिक संरचना, फैकल्टी के नवीनतम कार्यों का विवरण जैसे सभी क्रियाकलापों का मूल्यांकन एवं अकादमिक उपलब्धियों को देखकर कॉलेज की स्वायत्तता हेतु अपनी रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. सिंह इससे पहले उप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य और राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विवि अलवर और वर्धमान ओपन विवि कोटा (राजस्थान) के कुलपति रह चुके हैं। विवि के शिक्षकों ने डॉ. सिंह को बधाई दी।