पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर बरखेड़ा स्थित बजाज शुगर मिल के निकट बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार वालों ने हादसा डायल 112 से होने का अंदेशा जाहिर किया है
बीसलपुर क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी पवन कुमार गांव के ही राकेश की बाइक लेकर बहेड़ी क्षेत्र के गांव बाहपुर निवासी गुड्डू पुत्र अहिबरन व तेजपाल पुत्र सुंदरलाल मौर्य के साथ बुधवार देर रात पीलीभीत मार्ग पर स्थित एक गांव में आयोजित दावत में शामिल होने जा रहा था।
पीलीभीत मार्ग पर बजाज शुगर मिल के निकट अचानक मार्ग पर आए सांड़ से बचते समय अचानक बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।हादसे में गुड्डू और तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से घायल को बरखेड़ा सीएचसी के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कुछ देर बाद परिजन भी आ गए। पंचनामा भरकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाइक सवार तीनों दोस्त की दिल्ली में फर्नीचर की दुकान है।
मृतक गुड्डू चार भाइयों में सबसे बड़ा और मृतक तेजपाल का एक छोटा भाई और पांच बहनें हैं। मृतक गुड्डू के भाई अर्जुन का कहना है कि सीसीटीवी की फुटेज देखी गई तो हादसे के समय डायल 112 का वाहन दिख रहा है। इसको लेकर बरखेड़ा पुलिस से भी शिकायत की गई है।
पवन की हालत भी नाजुक, बरेली रेफरहादसे में घायल पवन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। बरेली के निजी अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका है। परिजनों के अनुसार पवन की हालत गंभीर बनी हुई है।