पीलीभीत के बाजार में महिला से हुई लूट के मामले में दो युवक गिरफ्तार

पीलीभीत में नशे की पुड़िया खरीदने के लिए रुपये पूरे न होने पर आरोपियों ने शहर के मुख्य बाजार में महिला कर्मचारी से लूट कर ली थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। जो आपस में अच्छे दोस्त भी हैं।

सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला होली चौराहे की रहने वाली नीतू सिंह चावला चौराहे के पास एक सराफ की दुकान में काम करती हैं। बुधवार की रात आठ बजे वह घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान चावला चौराहे के निकट बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ से पर्स लूट लिया। सूचना मिलते ही सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

महिला से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों से भी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन साउथ स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी उमेश पुत्र वीर बहादुर है।
दूसरा आरोपी विशाल गौड़ उर्फ विसु निवासी चपरासी कॉलोनी का रहने वाला है। दोनों नशे के आदी हैं। उमेश के पास से 2050 रुपये, एक टूटी मोतियों की माला, चाकू व विशाल के पास से तमंचा, कारतूस व 2120 रुपये बरामद हुए हैं। बकौल पुलिस- दोनाें ने बताया कि घटना वाले दिन स्मैक की पुड़िया खरीदने के लिए रुपये पूरे नहीं हो पा रहे थे, इसलिए उन्होंने बाजार में महिला का पर्स लूट लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।