मैनपुरी में सांप काटने से दो महिलाओं की मौत, घर में चीख-पुकार

थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव नखतपुर निवासी विमला देवी 45 पत्नी सुधीर अपने घर के बाहर रखे बिठाह से सोमवार की सुबह कंडे निकाल रही थीं कि वहां उन्हें सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना एलाऊ थाना क्षेत्र के ही गांव दयारामपुर की है। यहां की निवासी रामा देवी 55 पत्नी मिलाप सिंह अपने रविवार की रात अपने घर पर थीं तभी कहीं से घर में सांप आ गया। उसने रामा देवी को काट लिया। हालत बिगड़ी तो परिजन को जानकारी हुई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल गए यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ब्लड प्रेशर लो होने पर वृद्ध की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला पीपल निवासी 70 वर्षीय डालचंद का रविवार की रात ब्लड प्रेशर लो हो गया। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि वृद्ध को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ