मैनपुरी में एक पति पर दो महिलाओं का दावा, युवक बोला दोनों को देगा खर्च, घरवाली नहीं हुई राजी

एक पति पर दो महिलाओं ने किया दावा प्रेमिका ओर पत्नी के बीच फंसा पतिदोनों पहुंची थाना पुलिस के लिए बनी मुसीबत। पति-पत्नी और वो का विवाद सुलझाने के लिए पुलिस दिन भर प्रयास करती रही। लेकिन मामला नहीं सुलझा। थाने में हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस ने पति और प्रेमिका को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

कुरावली नगर के मोहल्ला घनराजपुर मे एक पत्नी और प्रेमिका के बीच पति के साथ रहने को लेकर जोरदार हाई वोल्टेज हंगामा हुआ। विवाद के बाद विवाहित पत्नी द्वारा थाना मे दी गयी तहरीर पर थाना पुलिस ने पति के साथ प्रेमिका के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली।

प्राइवेट नौकरी करता है युवक
जनपद कन्नौज के थाना विशुनगण क्षेत्र की निवासी विवाहिता की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ 2012 को सुधीर पुत्र सम्पत लाल निवासी घरनाजपुर के साथ हुई थी। सुधीर दिल्ली मे रह कर प्राइवेट नौकरी करता था शादी के बाद ही वह अपनी पत्नी रेखा को साथ ले गया। कुछ दिनों बाद ही रेखा को वह घर छोड़ गया। इसी बीच रेखा ने एक पुत्री ओर एक पुत्र को जन्म दिया। उसके पति सुधीर कुमार के गुलावठी बुलंदशहर निवासी महिला से अवैध संबंध थे। महिला के पति की मौत हो गई थी। कुछ समय बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी खुर्जा निवासी संजय के साथ कर दी। जहां वह कुछ दिन व्यतीत कर फिर से सुधीर कुमार के संपर्क में आ गई। तब से वह लगातार सुधीर कुमार के साथ रह रही है।

पत्नी ने दी तहरीर
शनिवार को थाना में तहरीर देते हुए बताया उसका पति अपने साथ अपनी प्रेमिका को शुक्रवार को घर में ले आया। जिस पर विवाहिता सहित परिजनों ने विरोध किया तो सुधीर ओर उसकी प्रेमिका ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी। प्रेमिका के परिजनों को थाना में बुलाकर समस्या का निराकरण करने की कोशिश की। लेकिन प्रेमिका द्वारा सुधीर का साथ न छोड़ने की रट लगाई जाती रही। जबकि पति सुधीर ने पत्नी रेखा और प्रेमिका दोनों को खर्चा दिए जाने और दोनों को ही रखने कहीं।

विवाहिता ने प्रेमिका के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। लगातार 3 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। आखिरकार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सुधीर और युवती को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ