इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 27वां दिन है। इस बीच, लेबनान से भी इजराइल पर हमले तेज हो गए हैं। बुधवार को इजराइली सेना ने कहा- लेबनान से हमारे देश पर एंटी टैंक मिसाइल दागी जा रहीं हैं। हमने हमलों को नाकाम करते हुए, जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और ये जारी है।
इस बीच, इजराइल ने अपने देश में बेघर हुए लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक- अब तक करीब 2 लाख इजराइली नागरिकों को अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है।
इजराइल के फाइनेंस मिनिस्टर बेजलेल स्मोट्रिच ने अमेरिका की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने फिलिस्तीन अथॉरिटी को फंड जारी करने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्मोट्रिच ने कहा- हमारे बहादुर सैनिक और बेकसूर नागरिक मारे जा रहे हैं। ऐसे वक्त में हम उन लोगों को फंड्स कैसे रिलीज कर सकते हैं।
स्मोट्रिच ने कहा- पहले हम यह गलती कर चुके हैं, लेकिन इसको दोहराया नहीं जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिलिस्तीन की तरफ से हमास को समर्थन मिलता है। आने वाले वक्त में हम फिलिस्तीन को लेकर भी अपनी पॉलिसी बदलेंगे। इजराइली सरकार फिलिस्तीन से टैक्स वसूली करती है और उसमें से पानी और बिजली का बिल काटकर जरूरी फंड फिलिस्तीन को सौंप देती है।इजराइल ने बुधवार को उत्तरी गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप को दूसरी बार निशाना बनाया। इसके पहले मंगलवार रात को यहां हमला हुआ था।
इजराइली सेना ने दावा किया था कि उसने 31 अक्टूबर की रात हुए हमले में हमास के एक सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी सहित 50 लड़ाकों को मार गिराया। वहीं, हमास के कंट्रोल वाली गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था कि इजराइली हमलों में दर्जनों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग घायल हुए।
गाजा के जबालिया क्षेत्र में मौजूद शरणार्थी शिविर करीब 1.4 स्क्वायर किमी के इलाके में फैला है। हमले से पहले यहां करीब 1.16 लाख लोगों ने पनाह ले रखी थी।
फुटेज गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हुए पहले हमले का है। मंगलवार को इजराइली सेना ने इसमें 50 हमास लड़ाकों को मारने का दावा किया।
फुटेज जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हुए पहले हमले के बाद यानी बुधवार सुबह की है। यहां इजराइली हमले के बाद कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।
रिफ्यूजी कैंप पर हमले में मारे गए लोगों की तादाद साफ नहीं
गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप जबालिया पर मंगलवार के बाद बुधवार को भी हमला हुआ। गाजा में हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक- मंगलवार के हमले में 50 लोग मारे गए और 150 घायल हुए। दूसरी तरफ, BBC ने गाजा के ही एक अस्पताल के हवाले से बताया कि 120 लोग मारे गए हैं और 380 घायल हैं।
इस बीच, गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा है कि तुर्किये और फिलिस्तीन की मदद से चलाए जाने वाले फ्रेंडशिप कैंसर हॉस्पिटल में इलाज बंद कर दिया गया है। इसकी वजह यह है कि दो दिन पहले इजराइल ने यहां बमबारी की थी और इसकी वजह से फ्यूल खत्म हो गया। यहां 70 मरीज हैं और इनकी हालत नाजुक है। गाजा के 35 में से 16 अस्पताल बंद हो चुके हैं।
पहली बार विदेशी नागरिकों के लिए राफा बॉर्डर खोला गया। यहां से 110 लोग मिस्र पहुंचे। वहीं, घायल हुए फिलिस्तीनी नागरिक भी यहां से निकल सकते हैं।
दरअसल, मिस्र ने कहा था कि वो घायल फिलिस्तीनियों को भी राफा बॉर्डर को पार करने की इजाजत देगा, जिससे उनको सही इलाज मिल सके। दूसरी तरफ, इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने अब तक हमास के 11 हजार ठिकानें तबाह किए हैं।