उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की सुबह स्वाट टीम और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब आधा घंटा तक चली फायरिंग में दो लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी और एएसपी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। बताया कि दोनों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। कब्जे से पिस्टल, तमंचा, जेवर आदि बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ भोगांव थाना क्षेत्र में हुई। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर लुटेरे जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। भोगांव क्षेत्र में देखे गए हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी शुरू कर दी। वहीं स्वाट टीम प्रभारी राजेश कुमार, एसआई राधेश्याम यादव भी टीम के साथ भोगांव रोड पर तलाश में पहुंच गए।
रुई मेला के पास एलाऊ जाने वाले रोड पर दोनो शातिर लुटेरे बाइक पर जाते दिखाई दिए। रोकने का प्रयास किया तो टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। स्वाट टीम और थाना पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इधर मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार, एएसपी राजेश कुमार, सीओ भोगांव सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए। करीब आधा घंटा चली मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकडे़ गए शातिरों के नाम सुबोध यादव निवासी नगला बिके थाना किशनी और बबलू यादव निवासी गली नंबर 7 राजा का बाग सदर कोतवाली है। इनके कब्जे से एक सोने की चेन, मंगलसूत्र, लूट की वारदात में प्रयुक्त अपाचे, एक पिस्टल 32 बोर, तमंचा कारतूस मिले हैं। इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
बबलू ने सिपाही को मारी थी गोली
रविवार को मुठभेड़ में पकड़ा गया बबलू यादव एक शातिर अपराधी है। उस पर करीब 18 से आपराधिक मामले दर्ज हैं। सात अगस्त 2019 को बबलू ने शहर की करहल गेट चौकी पर तैनात सिपाही अंकित चौधरी को पीछा करने के दौरान गोली मार दी थी। हमले में प्रदीप तोमर निवासी गुलाब बाग, नूर आलम निवासी महमूद नगर और बबलू यादव पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।
महिला से की थी लूट की वारदात
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 30 अक्तूबर को भोगांव बाईपास पर सुरभि उर्फ मोहिनी यादव के साथ लूट की वारदात अंजाम दी गई थी। 18 सितंबर को भोगांव छाछा मार्ग पर सराफा व्यापारी कमलेश कुमार के साथ लूट की वारदात भी सुबोध और बबलू ने अंजाम दीं थीं।