मैनपुरी के थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के पास घायल पड़े मिले युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोप था कि दो सगे भाइयों ने मिलकर के युवक की ईट और लकड़ी की बल्ली से पीट पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद में वह फरार हो गए। फिलहाल पुलिस में दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे आला क़त्ल में प्रयोग ईंट और बल्ली का टुकड़ा बरामद कर जेल भेज दिया है।
घायल अवस्था में पड़ा मिला था सुनील
मामला करहल थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास से जुड़ा था। जानकारी के अनुसार बीते 22 अगस्त को कस्बा करहल के मोहल्ला अध्यापक नगर निवासी सुनील कुमार और पंकज पुत्र उदय प्रताप घायल अवस्था में रोडवेज बस स्टैंड के पास गंभीर घायल अवस्था में पड़ा हुआ जिसे पुलिस और परिजनों ने मिलकर सैफई पीजीआई कॉलेज में भर्ती कराया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मृतक की भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमासुनील की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसके भाई अजीत सिंह द्वारा शिवा और दीपक पुत्रगण स्व0 श्री सोवरन सिहं नि0 ओमनगर कस्बा व थाना करहल के खिलाफ उसको भाई को मार देने के आरोप में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश सरगर्मी के साथ कर रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि शराब पीने के बाद युवक द्वारा विवाद किया गया था जिसमें हुई लड़ाई झगड़े के बाद युवक की जान चली गयी।
कत्ल के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार
मामले पर जानकारी देते हुए करहल थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया बीते 22 अगस्त को थाना क्षेत्र में युवक घायल अवस्था में मिला था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसमे मृतक के भाई नें कस्बे के ही दो आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आज आरोपी शिवा और उसके भाई दीपक को किशनी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशांदेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक बल्ली का टुकड़ा व ईट का टुकडा बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।