पीलीभीत में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े

बरखेड़ा के ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से पटान को लेकर गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस व राजस्व की टीम भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से शिकायत की।

गांव ज्योरहा कल्यानपुर में गांव के बाहर स्थित ग्राम समाज की करीब चार बीघा की जमीन पर पिछले काफी लंबे से घूरा डाला जा रहा था। जिस जगह पर गांव के सतीश त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, विमल कुमार, राजेश, रामदीन, अतुल और हर्ष आदि लोग मिलकर अवैध रूप से पटान करने लगे थे। मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को हुई, तो वह लोग मौके पर पहुंच गए।

इस पर लोगों ने ग्रामीणों से उलझना शुरू कर दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया और अवैध निर्माण को रुकवा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शिकायती पत्र थाने में दिया। इसमें कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में प्यारेलाल, राजेश कुमार, दीनदयाल, कालीचरण, रामबाबू सहित समेत तमाम लोगों के हस्ताक्षर है। थाना प्रभारी मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है।