कांस्टेबल के हाईस्कूल की दो मार्कशीट वायरल, सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर उठ रहे सवाल?

एक तरफ देश के सबसे बढ़े सूबे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हवाला दे रही है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में करप्शन भी चरम पर है. आये दिन फर्जी तरिके से नौकरी में ज्वाइन होना , साइबर ठगी, रिश्वत खोरी के मामले आम बात हो गई है. अब ताजा मामला मैनपुरी जनपद में किशनी थाने से प्रकाश में है, यहां के एक गांव गुलाबपुर में लोगों ने एक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें बताया जा रहा है की इसी गांव के नगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने गलत तरिके से पुलिस की नौकरी प्राप्त की है. और सरकार को गुमराह किया है. पहले आपको ये आरोप बताते हैं जो इन लोगों ने लगाए हैं. इनमें एक महेश सिंह जो एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं और दूसरे सुरेश सिंह रिटायर्ड नायब तहसीलदार हैं . आपने पढ़ा की इन लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है की उनके गांव के नगेंद्र सिंह हैं , आरोप है की नगेंद्र सिंह, और नगेंद्र यादव दोनो एक ही व्यक्ति हैं, जबकि इनके शैक्षणिक दस्तावेज अलग अलग हैं, इनके द्वारा प्राप्त दस्तावेज के आधार पर , नगेंद्र यादव मुख्य आरक्षी के पद पर मथुरा जनपद के बरसाना थाने में तैनात हैं , नगेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गुलाबपुर के द्वारा वर्ष 1995 में श्री नेहरू इंटर कॉलेज समान मैनपुरी से हाईस्कूल की परीक्षा यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण की तथा शिक्षा मित्र में भी आवेदन किया था ।नगेंद्र सिंह के नाम से वर्ष 2002 में कुछ जमीन भी क्रय किया गया था. जिन्होंने पुनः नगेंद्र सिंह ओवर एज होने के कारण वर्ष 2005 में नगेंद यादव पुत्र जसवंत सिंह निवासी गुलाबपुर कटरा के नाम से, श्रीमती के डी एस एस नगला धर्म फिरोजाबाद में हाईस्कूल किया और वर्ष 2006 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गया . इस मामले में जब हमारे संवाद दाता अखिलेश पाठक ने जब नगेंद्र सिंह से बातचीत करने की कोशिश की तो, उन्होंने यह कहकर कुछ भी जवाब देने से इंकार कर दिया की हम कोई जबाब नही दे सकते, इसका अधिकार हमें नही है और इस मामले की प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है, लेकिन अब सवाल ये है की जांच में क्या हुआ और कब तक ये जांच चलती रहेगी ? इस पर सरकार अंतिम मुहर कब तक लगाएगी. जाँच के नाम पर कई वर्षों से अधिकारियों के पास मामले लंबित रहते हैं और अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार फलता फूलता रहता है. जरूरी है हर नौकरी पाने वाले व्यक्ति की गंभीरता से एक बार जाँच हो ताकि गलत लोग हमारे सिस्टम से दूर हो सके. हमारा प्रयास है भ्रष्टाचार से लड़कर समाज में बदलाव लाने का , यदि आप हमारे साथ लड़ाई में खड़े हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और खबर को शेयर कीजिए और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजिए शुक्रिया