बरेली-सपा महान दल की जन आक्रोश रैली में दो गुट भिड़े

बरेली-:-रैली में नसीम को मंच पर जगह नही मिलने पर भड़के उनके समर्थक।अताउर्रहमान गुट के समर्थकों ने भी धक्का मुक्की जिसके बाद मामला हाथापाई पर आ गया ।

दरअसल उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हुए है ।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व महान दल के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने जन आक्रोश रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया है जो प्रदेश के अलग अलग शहरों में होते हुए आज बरेली के बहेड़ी विधानसभा में पहुची ।
जैसे ही रैली रिछा फाटक के पास पहुची तो सपा के दोनों गुट महान दल के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य व जिला अध्यक्ष अगम मौर्य के स्वागत के आगे आये तो सपा के अताउर्रहमान गुट व नसीम गुट आपस मे भिड़ गए ।
इसी बीच अताउर्रहमान समर्थक नसीम समर्थको के साथ धक्का मुक्की करने लगे तो मामला हाथापाई तक पहुच गया ।
वही हंगामा के बाद नसीम गुट के समर्थक जन आक्रोश रैली के वाहन के आगे खड़े हो गए और नसीम को रैली के वाहन के मंच पर जगह देने की मांग करने लगे ।

हंगामा बढ़ता देखकर देवरनिया कोतवाली प्रभारी मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुच गये और हंगामा कर रहे सपाइयों को समझाकर शांत किया ।