स्मगलिंग करते हुए पकड़े गए दो दोषी

थाना जहानाबाद के उपनिरीक्षक घनश्याम बहादुर की ओर से दर्ज मामले में बताया गया था कि 10 जून 2018 को मय हमराही पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। जब जहानाबाद कस्बे के रिछा तिराहे पर पहुंचे तो अमरिया रोड पर तिराहे से पचास कदम उत्तर में दो व्यक्ति आपस में बात करते हुए आते दिखाई दिए

पुलिसकर्मियों की आवाज सुनकर पीछे मुड़कर जाने लगे। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने रुकने को कहा तो वह नहीं रुके। घेराबंदी कर पुलिस ने तिराहे से 100 कदम दूर दोनों को पकड़ लिया। भागने का कारण पूछने पर दोनों ने दो काली पन्नी निकालकर पुलिसकर्मियों को दी और कहां कि उनके पास 250-250 ग्राम चरस है।पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम थाना अमरिया के ग्राम बांसखेडा निवासी कामिल तो दूसरे ने इकबाल अहमद बताया।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वाद विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कई गवाह पेश किए गए। वहीं आरोपियों ने निर्दोष होना बताया। न्यायालय ने दोनों ओर से सुनवाई करने के बाद आरोपी इकबाल अहमद व कामिल को दोषी पाते हुए दण्डित किया।

Leave a Comment