फर्रुखाबाद खनन विभाग के अधिकारियों ने फर्जी खनन विभाग का निरीक्षक बनकर लूटपाट करने वाले दो शातिर युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने कोतवाली फतेहगढ़ में थाना कमालगंज के ग्राम महरूपुर रावी देवरान गढिया निवासी अभय सिंह पुत्र अश्वनी कुमार सिंह एवं विवेक पुत्र कश्मीर सिंह व उनके चार अज्ञात साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लउआ नगला नगला मान पट्टी निवासी सुधीर कुमार व कोतवाली फर्रूखाबाद के ग्राम कलान नगला निवासी दुर्गेश राजपूत बेवर रोड भाऊपुर स्थित कृष्णा धर्म कांटा पर काम करते हैं। एक अगस्त की रात लगभग 4:00 बजे आरोपी चार साथियों के साथ स्कॉर्पियो से धर्म कांटा पहुंचे। वहां पर ट्रकों से खनन अधिकारी बताकर अवैध वसूली लूटपाट मारपीट करते हुए सुधीर व उसके साथी को गालियां देकर गेट खुलवाने की कोशिश करते रहे।
डर के कारण युवकों ने धर्म कांटा का गेट नहीं खोला युवकों के शोर मचाने पर लूटपाट करने वाले वाहन से भाग गए। सुधीर की शिकायत पर खनन निरीक्षकों ने उक्त आरोपियों को तलाशना शुरू कर दिया। जिससे आरोपी मसेनी चौराहा स्थित सैनिक धर्म कांटा के पास उक्त वाहन पर देखे गए। खनन निरीक्षक राजीव रंजन की टीम ने अभय सिंह व विवेक को पकड़ लिया उनके अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे।
खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने सुधीर को बुलाकर पकड़े गए युवकों की शिनाख्त करवाई तो सुधीर ने दोनों युवकों की पहचान करते हुए बताया कि इन्हीं लोगों ने धर्म कांटा के पास मारपीट बा लूटपाट की थी। सीओ सिटी नितेश कुमार ने बताया कि फर्जी खनन निरीक्षकों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है उनके साथियों की तलाश की जा रही है।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह