पीलीभीत में शिक्षक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, घर के अंदर ही पड़ा मिला था शिक्षक का शव

पीलीभीत में पुराने विवाद के चलते एक शिक्षक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों ही अभियुक्तों ने घर में पत्नी की गैर मौजूदगी में शिक्षक को जमकर मारा पीटा था और मौत के घाट उतार दिया था। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया डंडा भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डांडिया गांव की रहने वाली महिला पूनम ने बीते दिनों थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि महिला की गैर मौजूदगी में 1 अक्टूबर को उनके पति खूब चंद्र वर्मा घर पर आराम कर रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते विनोद कुमार और जसवंत कुमार महिला के घर में घुसे और खूब चंद्र वर्मा के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के चलते खूब चंद्र वर्मा की मौत हो गई थी। घर के अंदर ही शव पड़ा मिला था।

प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे
महिला पूनम ने बताया कि उनके पति प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। घटना के बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खूब चंद्र वर्मा की मार पिटाई से मौत होने की पुष्टि हुई थी।

पुलिस ने डंडा भी किया बरामद
पूरे मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने विनोद और जसवंत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जोशी कॉलोनी के तिराहे से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया डंडा भी बरामद किया गया है।

दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज है मुकदमा
थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को मारपीट कर मौत के घाट उतारने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त विनोद कुमार पर पहले से ही थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जबकि गिरफ्तार हुआ अभियुक्त जसवंत कुमार आबकारी अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।