जनपद कासगंज में टीवी हारेगा और कासगंज जीतेगा

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन एवं अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव के साथ प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। आज ही निक्षय मित्र बने आपकी भागीदारी स्वागत योग्य हैप्रधानों से यह भी अपील की गई है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक फैमिली आईडी/फार्मर रजिस्ट्री करवायें. 2025 में टीवी हारेगा कासगंज जीतेगाकासगंज प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे हैं 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त अभियान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन एवं अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार पटेल उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत जनपद में टीबी से ग्रसित मरीज की पहचान करने, उनके इलाज एवं जन जागरूकता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।जिला क्षय रोग अधिकारी कासगंज द्वारा प्रधानों को अपने-अपने घरों, परिवारों तथा अपने आसपास क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को कहा गया तथा कहा कि जो लोग 60 साल से ऊपर हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की रिपोर्ट के आधार पर जनपद के 16 गांव टीवी मुक्त हो चुके हैं और वर्ष 2024 की रिपोर्ट के आधार पर 67 गांव टीबी मुक्त होने जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निक्षय मित्रों की संख्या बढाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि आप लोग भी निक्षय मित्र बन सकते हैं। जनपद में निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें निजी चिकित्सालय की भी भूमिका मुख्य है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को टीबी के पांच मैरीज गोद लेने के लिए आवाहन किया। अपने घर या आसपास के टीबी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएं तथा टीबी मरीजों को नियमित दवाई खाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें जिससे जनपद को टीबी मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता निक्षय पोषण योजना।क्षय रोग से लड्ने में पौष्टिक एवं प्रोटीन युक्त पोषण के लिए सरकार मरीज को उसके उपचार अवधि तक धनराशि रु. 1000/- की दर से प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे मरीज के बैंक खाते में देती है। पहली किस्त उपचार प्रारंभ होने पर धनराशि रु. 3000/-व दूसरी किस्त 84 दिन के बाद मरीज के उपचार अवधि तक दिया जाता है।

बैंक खाते की जानकारी टीबी कर्मचारी या आशा को दें ! यदि बैंक खाता नहीं है तो प्रधान मंत्री जन धन योजना, या इंडियन पोस्टल बैंक में ज़ीरो बैलन्स खाता खुलवा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य का खाता नंबर दे सकते हैं।किसी भी जानकारी हेतु टीबी हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 या www.nikshay.in पर संपर्क करें !टीबी की जांच आप सरकारी अस्पताल या आयुष्मान आरोग्य केन्द्र में करा सकते हैं। चिकित्सक को अपने लक्षण के बारे में बताएं। यदि आपको बलगम आता है तो बलगम की जांच अवश्य करायें। यदि आपको सूखी खांसी है तो एक्स-रे जांच भी चिकित्सक द्वारा कराई जाएगी। हर बड़े अस्पताल जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, टीबी अस्पताल में सभी जांच और उपचार निशुल्क किये जाएंगे। टीबी की जांच जल्दी न कराने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए जल्दी जांच करायें और जल्द इलाज शुरू करायें।इलाज का पूरा कोर्स अवश्य करें और आप टीबी मुक्त हो सकते हैं। किसी व्यक्ति मे अगर ऐसे कोई लक्षण है जैसे..’ दो सप्ताह से अधिक खांसी होना !’ शरीर मे लगातार बुखार बना रहना !बलगम में खून आना !’ सांस लेने में तकलीफ’ सीने में दर्द बना रहना !’ भूख न लगना !’ वजन कम होना !’ रात में पसीना आना !’ शरीर के किसी भी अंग में गांठ होना, बांझपन !तो यह टीबी हो सकती है।अगर आप में ऐसा कोई भी लक्षण है तो जांच करवाने अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर जाएं और जांच करायें।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक लाख लोगों की टीबी सैंपलिंग कराई जाएगी।जनपद कासगंज को उत्तर प्रदेश में सबसे पहले टीवी मुक्त जनपद बनाए जाने का संकल्प लिया है इस संकल्प के उद्देश्य से ग्राम्य विकास विभाग, पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभाग कार्य करेंगे। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि महेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment