मैनपुरी में गौवंश से भरा ट्रक हुआ बरामद

नवीगंज टोल पर हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों ने किया बरामद । ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार । राजस्थान से कानपुर की तरफ ले जाए जा रहे थे गोवंश। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गायों को गौशाला भिजवाया , थाना बेवर क्षेत्र के नवीगंज टोल का मामला।