पीलीभीत में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर फहरेगा तिरंगा

पीलीभीत में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बृहस्पतिवार को गांधी सभागार में बैठक हुई। इसमें हर घर तिरंगा और मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

डीएम ने कहा कि प्रातः आठ बजे समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान होगा। 11 अगस्त से ही सरकारी भवनों, चौराहों पर बिजली की झालरों और रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की जाएगी। तहसीलों में एसडीएम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन करेंगे। सुबह नौ बजे पौधरोपण होगा। डीएफओ सामाजिक वानिकी को स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए गए।

सुबह ही शहीद दामोदर पार्क स्थल गैस चौराहा पर सिटी मजिस्ट्रेट और शहीद पार्क बल्लभनगर में डीएम और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। राम स्वरूप पार्क में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी वृद्धाश्रम में फल वितरित करेंगे। खेल विभाग की ओर से दौड़ प्रतियोगिता कराई जाएगी। शाम छह से साढ़े सात बजे तक गांधी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नौ से 15 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।