परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज 15 मई को होटल फोरलीफ के सभागार में जनपद स्तरीय ए.आर.पी. कार्यशाला का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बदायूं और कासगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी ,डीसी ट्रेनिंग, एसआरजी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला का प्रारंभ कार्यशाला कासगंज के सीडीओ सचिन एवम् मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक,कृपा शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इस कार्यशाला में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कृपाशंकर वर्मा,राज्य परियोजना लखनऊ से चार सदस्यीय सबंधित टीम,जनपद बदायूं की बीएसए स्वाती भारती, कासगंज जनपद के बीएसए राजीव कुमार यादव दोनों ज़िलों के सभी ए.आर.पी.एवम् अन्य संबंधित जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।एकेडमिक रिसोर्स पर्सनों ने इस कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके लिए काफी लाभप्रद रही।