यूपी के पीलीभीत में तेज रफ्तार ट्रक ने ईको कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बमुश्किल क्षतिग्रस्त कार को काटकर तीनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
एक भीषण हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। ट्रक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
रात करीब दो बजे हुआ हादसा
नगर के मुहल्ला ग्यासपुर निवासी रियासत, जहीर और अच्छे मियां सोमवार की सुबह ईको कार से कानपुर गए थे। रात करीब दो बजे तीनों लोग कार से लौट रहे थे। पीलीभीत-शाहजहांपुर मार्ग पर बीसलपुर सहकारी चीनी मिल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ईको कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ईको कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों कार सवार गाड़ी के अंदर फंस गए।
दो की मौत, एक की हालत नाजुक
हादसे की सूचना मिलते ही बीसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की सहायता से कार के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर जैसे तैसे तीनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद रियासत व जहीर को मृत घोषित कर दिया। अच्छे मियां की भी हालत नाजुक है। प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रक चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
टक्कर मारने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक जहीर चाय की दुकान चलाकर परिवार पाल रहे थे, जबकि मृतक रियासत टेलरिंग का काम करते थे। हादसे में दो लोगों की मौत होने के बाद मोहल्ले में शोक छा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के अनुसार दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।