मैनपुरी रोड पर दर्दनाक हादसा, मैक्स गाड़ी ने रौंदे बाइक सवार, मामा की मौत; भांजा घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मैनपुरी रोड पर सुबह-सुबह हुए दर्दनाक हादसे में मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल है। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर मैक्स से बाइक सवार बॉबी राजपूत 30 पुत्र धनपाल निवासी नगला राजा राम कंथरी की कुचलकर मौत हो गओ। भांजा विवेक नगला कलु जसराना गंभीर रूप से घायल है। मृतक चौराहा स्थित खादी भंडार पर काम किया करता था।

घटना के बाद गुसाई भीड़ ने जाम लगा दिया। परिवार के लोगों ने शव को नहीं उठा दिए। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो हल्की झड़प भी हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के लोगों के समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।