बीसलपुर में पीलीभीत हाईवे के चौड़ीकरण की जद में आ रहीं 200 दुकानों को बचाने के लिए व्यापारियों ने बुधवार को चीनी मिल अतिथि गृह के सामने धरना दिया। व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने इस मुद्दे पर एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
खुदागंज से बीसलपुर होते हुए पीलीभीत तक हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने चौड़ीकरण के लिए बीसलपुर नगर में 200 से अधिक दुकानों को चिह्नित कर रखा है। अधिकारियों ने नोटिस देकर दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे खुद दुकानें खाली कर दें। अन्यथा जबरन दुकानें खाली करा ली जाएंगी।
दुकानदारों की बुधवार को चीनी मिल के अतिथि गृह में विधायक विवेक वर्मा की मौजूदगी में एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता हुई। व्यापारियों ने एनएचएआई के सहायक अभियंता मलखान सिंह से कहा कि बीसलपुर नगर में सड़क ज्यादा चौड़ी न की जाए। केवल उतनी चौड़ी की जाए, जिससे व्यापारियों की दुकानें सुरक्षित रहें। इससे पहले व्यापारियों के साथ सहायक अभियंता और विधायक ने चिह्नित दुकानें भी देखीं।
सहायक अभियंता के चौड़ीकरण मानक के अनुरूप ही होने की बात कहने पर व्यापारी भड़क गए और नारेबाजी करते हुए अतिथिगृह के बाहर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना था कि एनएचएआई के अधिकारी जानबूझकर व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुले हैं। करीब आधा घंटे बाद विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्चाधिकारियों से एक बार और इस संबंध में वार्ता करने का आश्वासन देकर धरना खत्म करा दिया।
प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, पंकज गंगवार, मनोज गोयल, राजकुमार गुप्ता, नौशाद, नफीस, भाईलाल, मीनू, दीपक अग्रवाल, शरीफ अहमद, बादशाह, रेहान आदि व्यापारी शामिल रहे।