व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पालिका प्रशासन के विरोध में राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में गंदगी के अंबार लगे हैं तो सड़कें भी खस्ताहाल हैं। राज्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हैं। गली-मोहल्लों में अवैध डलावघर बन गए हैं। जहां समय से कूड़ा नहीं उठाया जाता है। नगर पालिका की उदासीनता एवं कूप्रबंधन के चलते भीषण गर्मी केे चलते संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
इस मौके पर राजकुमार सिंह, राजू, देवेंद्र पांडेय, नवनीत, विशाल सक्सेना, ठाकुर दास, हरद्वारी लाल, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।