पीलीभीत के शाहगढ़ तक ट्रैक फाइनल, जल्द चलेगी मैलानी-लखनऊ एक्सप्रेस

पूरनपुर के मैलानी-शाहगढ़ के बीच जल्द ही ट्रेनें चलने की संभावना है। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद मैलानी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन की दूरी विस्तार कर इसे शाहगढ़़ तक चलाया जाएगा। इसकी समय सारणी भी जारी कर दी गई है। समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों में खुशी की लहर है।

पीलीभीत-ऐशबाग के बीच अमान परिवर्तन का काम तीन चरणों में शुरू किया गया था। पहले चरण में ऐशबाग से मैलानी, दूसरे चरण में पीलीभीत से भोजीपुरा तक अमान परिवर्तन का काम हुआ, यहां ट्रेनें चल रहीं हैं।

तीसरे चरण में पीलीभीत से मैलानी के बीच छोटी लाइन का आखिरी सफर 31 मई 2018 को हुआ था। इसके बाद मैलानी से शाहगढ़ तक अमान परिवर्तन का काम करीब एक साल पहले पूरा हुआ। इसका सीआरएस निरीक्षण भी कई महीने पहले किया गया।मैलानी से शाहगढ़ तक विद्युतीकरण का काम भी पूरा हुआ। पिछले महीनेे मुख्य विद्युत इंजीनियर ने विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिला। फिलहाल शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

जिसे दिसंबर तक पूरा करने के उच्च अफसरों के निर्देश है। मैलानी से शाहगढ़ तक अमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद भी ट्रेनें न चलने पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पिछले महीने स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया था।

साथ ही शीघ्र ही ट्रेनों के न चलने पर नवंबर महीने में एक से तीन नवंबर तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके अलावा अन्य कई संगठन के लोग भी धरना प्रदर्शन कर चुके है। सांसद वरुण गांधी भी शाहगढ़ तक ट्रेनें चलाने को कई बार रेल मंत्री को पत्राचार कर चुके हैं।

रेल विकास निगम (आरवीएनएल) डालीगंज-पीलीभत रेल विद्युतीकरण के परियोजना प्रबंधक कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन चलाने को हरी झंडी मिल गई है। इसको लेकर मैलानी लखनऊ एक्सप्रेस की दूरी का विस्तार कर समय सारणी जारी की गई है।इससे शीघ्र ही ट्रेनें चलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि समय सारणी जारी होने के बाद कर्मचारियों की तैनाती, उनको आवास आवंटन आदि की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इस संबंध में इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे किसी आदेश व समय सारणी की फिलहाल उनको जानकारी नहीं है