पीलीभीत में दुकानें बचाने के लिए व्यापारियों ने उठाई फ्लाईओवर बनवाने की मांग

बीसलपुर में हाईवे के चौड़ीकरण की जद में आ रहीं 100 से अधिक दुकानों को टूटने से बचाने के लिए व्यापारी लामबंद होने लगे हैं। शनिवार को व्यापारियों ने विधायक विवेक वर्मा के सामने अपनी दिक्कतें रखीं। कहा, दुकानें टूटने से 100 से ज्यादा दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण कराके इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।

खुदागंज से बीसलपुर होते हुए पीलीभीत तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। चौड़ीकरण की जद में बीसलपुर नगर में 100 से अधिक दुकानें आ रही हैं। इनका टूटना तय हैं। एसडीएम इन दुकानदारों को नोटिस देकर जगह खाली करने के निर्देश दे चुके हैं। इससे दुकानदार परेशान हैं।

मामला संज्ञान में आने पर भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने शनिवार शाम बारह पत्थर चौराहे पर जाकर दुकानदारों से वार्ता की। दुकानदारों ने कहा कि दुकानें तुड़वाने के बजाय यहां फ्लाईओवर बनवा दिया जाए। विधायक से वार्ता करने वालों में व्यापार फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष पवन प्रमोद गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डॉ. प्रथमेश भारद्वाज, आशीष गुप्ता, प्रमोद गंगवार, रविंद्र शुक्ला, अवधेश गुप्ता, हरीश गंगवार, पंकज गंगवार आदि शामिल थे। विधायक ने व्यापारियों को इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने का भरोसा दिलाया।