खूबसूरत स्किन पाने के लिए ऐसे करें त्वचा की देखभाल

फेस्टिव सीजन चल रहा है| ऐसे में हर कोई खिली खिली व निखरी त्वचा चाहता है| दिनभर की थकान, प्रदूषण और टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे बहुत लाभदायक होते हैं| चमकती-दमकती रंगत पाने के लिए खीरे, आलू, टमाटर, मुल्तानी मिटटी, एलो वेरा जैल का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है| चेहरे के कालेपन और डार्क स्पॉट्स से अगर आप निजात पाना चाहती हैं तो इन बातों को अवश्य ध्यान में रखें –

1. कभी न लें गर्म पानी को काम में – बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो गर्म पानी से नहाने का शौक रखते हैं| फेस को गर्म पानी से कम ही धोएं| स्किन से गर्म पानी नेचुरल ऑयल हटा देती है जिससे चेहरा रूखा नज़र आता है| पानी को ठंडे या हल्के गर्म पानी से वॉश करें| .

2. .चेहरे पर साबुन न लगाएं – . स्किन पर रिंकल्स उम्र के साथ- साथ बढ़ने लगते है| इससे बचने के लिए साबुन को चेहरे पर बिलकुल न लगाएं| .

3. .फेस मास्क लगाना है फायदेमंद : . घरेलू फेस मास्क को लगाने से स्किन साफ- सुथरी नज़र आ सकती है| जहां तक हो सके पार्लर में पैसे खर्च करने से बचें| सुंदर स्किन पाने के लिए खीरे, टमाटर, एलो वेरा आदि से बना फेस मास्क चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर वॉश कर लें| अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चावल का फेस मास्क लगा सकती हैं| फर्क नज़र आएगा| .

4. .कोजिक एसिड लें यूज़ में – . दिन भर की थकान और नींद की कमी अकसर डार्क सर्कल्स की समस्या बढ़ा देती है| ऐसे में विटामिन सी सीरम मसाज आंखों के नीचे जरूर करें| काले घेरों को दूर करने में कोजिक एसिड, अज़ेलेक एसिड, हाइड्रोक्वीनॉन आदि लाइटनिंग एजेंट्स बहुत फायदेमंद होते हैं| इसके अलावा आप खीरे और आलू का गूदा आँखों के नीचे लगा सकती हैं| .