उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला महानंद निवासी एक महिला ने मंगलवार की देर शाम गृहक्लेश के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जनपद एटा के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर निवासी ज्योती (24) की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला महानंद निवासी विजय कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों दिल्ली में रह रहे थे। दो माह पूर्व वह लोग गांव आ गए थे। भरण पोषण के लिए विजय ने टेंपो चलाना शुरू कर दिया था। वहां दंपती के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
मंगलवार की सुबह विजय टेंपो चलाने के लिए घर से निकल गया था। देर शाम ज्योती ने घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद जब पति व अन्य परिजन घर आए तो जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया। मौत का सही कारण जानने के लिए बुधवार को पुलिस ने ज्योती के शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
REPORT: YOGESH KUMAR
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ