हरीपुर जंगल से करीब एक किलोमीटर दूर जगदीशपुर गौटिया और इससे एक किलोमीटर दूरी पर गांव सुल्तानपुर है। जंगल से निकलकर अक्सर वन्यजीव गांव के पास आ जाते हैं। गांव सुल्तानपुर और जगदीशपुर गौटिया के समीप खेतों में पिछले कई दिनों से बाघ की चहलकदमी दिख रही है। शनिवार को भी खेतों में घूम रहे बाघ को देखकर लोगों ने शोर-शराबा किया। खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ की चहलकदमी की सूचना पर टीम को भेजा गया था, लेकिन टीम को बाघ के पगचिह्न नहीं मिले। टीम को निगरानी में लगाया गया