पीलीभीत के शहर की दहलीज पर पहुंचा बाघ, बाउंड्री पर खड़े होकर लोगों ने बनाया वीडियो

बृहस्पतिवार रात को एक बाघ शहर की दहलीज पर ही पहुंच गया। असम चौराहा के पास जेपी होटल के पीछे बाघ देखे जाने की सूचना से शहर में खलबली मच गई। सैकड़ाें लोग मौके पर पहुंच गए। वन विभाग व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। देर रात तक टीम बाघ की तलाश में जुटी थी।

असम चौराहे से शहर शुरू हो जाता है। चौराहे के आस-पास ही दर्जनों कालोनियां, बाजार और होटल हैं। यहां दिन रात भीड़ रहती है। बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े सात बजे कुछ लोगों ने जेपी पैलेस के पीछे बाउंड्री की तरफ बाघ देखा। बाघ बाउंड्री से सटकर जा रहा था।

बाउंड्री पर खड़े होकर लोगों ने बाघ की वीडियो तक बनाई। आगे जाकर बाघ झाड़ियाें में छिप गया। पता चलते ही सैकड़ों की लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम भी पहुंच गई। बाघ को तलाश किया जा रहा है। होटल के पीछे कुछ जगह खाली पड़ी है जहां झाड़ियां उगी हुई हैं। इसके साथ ही आबादी का भी हिस्सा है। देर रात तक बाघ की खोजबीन जारी थी।

कॉलोनी के लोगों खुद को बंद किया घराें में
शहर में असम चौराहे के पास जेपी होटल के पीछे बाघ होने की सूचना जैसे ही वहां आस-पास कालोनी के लोगों को मिली तो दहशत फैल गई। लोगों ने खुद को घरों में कमरों के अंदर बंद कर लिया। देर रात तक लोग घरों से ही फोन करके बाघ के बारे में जानकारी लेते रहे।

जहां बाघ देखा गया है वह हिस्सा शहर में ही आता है। निगरानी के लिए यहां टीम लगाई गई है। रात होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।