बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के पास ही सरदार बलजीत सिंह का खंडहर बन चुके ईंट भट्टे पर चौकीदारी कर रहे गंगा सहाय ने भट्टे की झाड़ियों में शेर बैठा देख कर चौकीदार डरके चीख़ता हुआ गांव की ओर भागा और गांव पहुंच कर ग्रामीणों को भट्टे पर शेर होने की बात कही, जिसको सुनकर कई ग्रामीण गंगा सहाय के साथ भट्टे पर पहुंचे।खंडहर हो चुके ईंट भट्टे पर शेर होने की खबर से क्षेत्र में फैली दहशत
गांव वालों ने शेर होने की सूचना थाना पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी दी।
वन विभाग रेंजर भरत लाल से फोन पर बात की तो बताया कि टीम को भेज कर जांच करने की बात कही।फतेहगंज पश्चिमी में सालों से बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री के जंगल में पिछले कई महीनों से डेरा जमाये बैठी एक चालाक चतुर बाघिन ने बन विभाग की कई टीमों को छंका रखा है।जबकि बन विभाग की टीम ने बाघिन को पकड़ने के लिए फैक्ट्री के जंगल में 40 कैमरे भी लगा रखे हैं। फिर भी बन विभाग की टीम बाघिन को पकड़ने में विफल रही।