मैनपुरी में तिब्बती बाजार को न दी जाए अनुमति

मैनपुरी रेडीमेड एसोसिएशन ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में शहर में लगने वाले तिब्बती बाजार को अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की है।

सोमवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष धीरु राठौर तथा रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अरोरा के नेतृत्व में रेडीमेड व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि शहर में कुछ लोग तिब्बती बाजार के नाम से बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर बाजार लगवाते हैं। तिब्बती बाजार में गरम कपड़ों के नाम पर दिल्ली से लाया हुआ सस्ता और घटिया माल बेचा जाता है। टैक्स की चोरी करके राजस्व को नुकसान पहुंचाया जाता है। ऑनलाइन खरीदारी के कारण पहले से ही व्यापारी काफी नुकसान उठा रहे हैं। ज्ञापन में शहर में लगने वाले तिब्बती बाजार को अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की है। मोहम्म्द नईम, देवेंद्र कालरा, राजेश गुप्ता, नीरज बैजल, उत्तम गुप्ता, राहुल वर्मा, मोहम्म्द आरिफ, प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे।