पीलीभीत की तीन महिलाओं की मौत, हाथरस हादसे में

शहर, पूरनपुर, बीसलपुर समेत कई इलाकों से भोले बाबा के अनुयायी सत्संग में गए थे। वहां हादसे की जानकारी मिलने पर यहां परिजनों में हड़कंप मच गया। वे उनसे संपर्क करने में लगे रहे। देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पीलीभीत के नेहरू पार्क निवासी शिवकुमार की पत्नी रामबेटी बीसलपुर निवासी राजेंद्र कुमार की पत्नी ललिता और पूरनपुर निवासी शिक्षामित्र रामदीन की पत्नी रामवती की वहां मौत हो गई।

पूरनपुर के क्षेत्र में भी भोले बाबा के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। यहां भी कई बार भोले बाबा का सत्संग हो चुका है। हाथरस के सिकंदराराऊ में महीने के पहले मंगलवार को विशाल सत्संग होता है। इसमें शामिल होने के लिए पांच बसों से करीब 270 अनुयायी सोमवार शाम को हाथरस के लिए रवाना हुए थे। पांच बसों में दो बसें नगर से, जबकि एक-एक बस सेहरामऊ उत्तरी, ढकिया केसरपुर, शारदा पार के हजारा से गई थी।

पांच बसों में तीन बसों के अनुयायियों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। प्रत्येक बस में चालक, परिचालक सहित 54 यात्री थे। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव बागर निवासी रामदीन की पत्नी रामवती की मौत की सूचना मिली है। अन्य अनुयायियों की भी जानकारी कराई जा रही है।

Leave a Comment