पीलीभीत के गड्ढों में तब्दील बीसलपुर और बरखेड़ा क्षेत्र की तीन सड़कों के निर्माण की शासन से मंजूरी मिली है। इसके लिए 55 लाख रुपये जारी किए गए हैं। निर्माण की प्रक्रिया की लोक निर्माण विभाग की ओर से कवायद शुरू की गई है।
जिले में कई ऐसी सड़कें हैं जिनके सालों पहले निर्माण के बाद विभाग ने कोई सुध नहीं ली। लोक निर्माण विभाग की ओर से चयनित सड़कों को लेकर शासन में प्रस्ताव भेजा गया था। विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन की ओर से मंजूरी मिलने के साथ ही धनराशि भी जारी की जा रही है।
शासन ने अब बरखेड़ा क्षेत्र में टिकरी माफी रोड से पुरैनिया रामगुलाम के लिए 42 लाख, टिकरी माफी से उमरिया मार्ग के लिए 85 लाख रुपये बीसलपुर क्षेत्र में बरेली- बीसलपुर मार्ग से परेवा तालुके किशनी तक के लिए 53 लाख रुपये की मंजूरी दी है। यह सड़कें काफी खराब हो चुकी थी। जिसमें बीसलपुर क्षेत्र की इस सड़क पर एक दशक से भी अधिक समय से सुधार के लिए कोई काम नहीं हुआ था।
अब सड़क की मंजूरी मिलने और बजट जारी होने पर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। बजट के बाद विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
तीनों सड़कों के लिए बजट जारी हो गया है। निर्माण के लिए टेंडर निकाले गए हैं। तीन माह में तीनों सड़कों को तैयार किया जाना है।