पीलीभीत में तीन माह की बच्ची को सूखी नहर में फेंका

शहर से सटे ललौरीखेड़ा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया। तीन माह की बच्ची को कोई सूखी माइनर में फेंक गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाइल्ड लाइन की टीम को बुलाकर बच्ची को सुपुर्द कर दिया।

मामला जहानाबाद क्षेत्र के ललौरीखेड़ा क्षेत्र के शिवपुरिया के पास से गुजरी माइनर का है। सोमवार शाम करीब पांच बजे माइनर के निकट कच्चे रास्ते से होकर कुछ राहगीर गुजरे तो बच्ची के रोने की आवाज आई।

राहगीरों ने रुककर देखा तो माइनर में एक बच्ची रो रही थी। बच्ची की उम्र करीब तीन माह प्रतीत हो रही है। राहगीरों ने बच्ची को गोद में उठाया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर ललौरीखेड़ा चौकी इंचार्ज मोहित कुमार मौके पर पहुंचे।

सूचना पर चाइल्डलाइन केयर की टीम भी पहुंच गई। टीम ने जांच पड़ताल के बाद बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया। इधर तीन माह की बच्ची को फेंक जाने की सूचना पर गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। कई लोग बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आ गए।पुलिस ने उन्होंने प्रक्रिया के तहत गोद लेने की बात कहकर समझाया। थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड केयर की टीम ने अपनी देखरेख में ले लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।