पीलीभीत में लेनदेन के विवाद पर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर में घुंघचाई थाना के गांव अभयपुर माधौपुर निवासी किरनदीप सिंह को लेनदेन के विवाद पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना २७ सितंबर की है। घुंघचाई पुलिस ने किरनदीप सिंह की ओर से लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर केे गांव भैसेही निवासी तीरथ सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।