टी20 विश्व चैंपियन भारत ने साउथ अफ्रीका को एक बार फिर से धूल चयाया है. चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार 2 शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा इस युवा बल्लेबाज को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसे उन्होंने अच्छी तरह से निभाया. भारत ने चौथे और अंतिम मैच में 135 रन की बड़ी जीत दर्ज करके श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की.
विराट कोहली खेल के इस छोटे फॉर्मेट में लंबे समय तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे. टीम मैनेजमेंट ने हाल के दिनों में इस नंबर पर कुछ अन्य बल्लेबाजों को आजमाया. टी20 विश्व कप के दौरान ऋषभ पंत को इस नंबर पर भेजा गया लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली. सूर्यकुमार ने भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो मैच में तिलक को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया. इस 22 साल के खिलाड़ी ने इसका पूरा फायदा उठाया.
सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरे दिमाग में यह बात घूम रही थी कि एक खिलाड़ी ने लंबे समय तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और शानदार सफलताएं हासिल की. यह एक युवा बल्लेबाज के लिए शानदार मौका था और उसने इसका पूरा फायदा उठाया. हम दोनों ने इस पर बात की और उसने जिम्मेदारी संभाली. वह बोलते ही तैयार हो गया. उसने यहां जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अद्भुत था. उम्मीद है कि वह केवल टी20 ही नहीं बल्कि सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा.’’
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रन बनाए. उसकी तरफ से तिलक ने 47 गेंद पर नाबाद 120 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 56 गेंद पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन की अटूट साझेदारी की. सूर्य कुमार ने कहा, ‘‘ हमने टी20 विश्व कप जीतने से पहले कुछ टी20 इंटरनेशनल खेले थे. हमने इस पर बात की थी कि आगे बढ़ने के लिए हमें किस तरह की क्रिकेट खेलनी होगी.’’