पीलीभीत में शुरू नहीं हुआ ट्रेनों का संचालन तो होगा धरना प्रदर्शन

रेलवे से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर बृहस्पतिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नगर इकाई ने मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। इसमें दिल्ली तथा लखनऊ के लिए प्रतिदिन ट्रेनों के संचालन सहित कई मांगों को रखा गया। चेतावनी दी गई जल्द ही ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया, तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष एमए जिलानी के आह्वान पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक से मिला और मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को संबोधित ज्ञापन दिया। इसमें मांग रखी गई कि टनकपुर से नई दिल्ली और लखनऊ के लिए प्रतिदिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए, जिससे व्यापारी वर्ग एवं आम जनमानस को लाभ मिल सके। इसके अलावा नई दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों की समय सारिणी में भी बदलाव की मांग की गई।