बरेली से बदायूं तक मचा हाहाकार, 24 घंटे में बिजली गिरने से सात की मौत

बरेली समेत आसपास के जिलों में मानसून की पहली बारिश ने ही लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। बरेली में 24 घंटे में 72.2 मिमी हुई, लेकिन नाले चोक होने शहर में जलभराव भी हुआ। आंवला क्षेत्र में बारिश के पानी से रामनगर पुलिस चौकी जलमग्न हो गई। यहां चौकी के अंदर पानी भर गया, जिससे पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी हुई।

बुधवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से खीरी में दो सगे भाइयों, पीलीभीत में एक किशोर समेत दो लोगों और शाहजहांपुर में एक युवती और किशोर की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत छह लोग झुलस गए। बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र में बृहस्तपिवार सुबह बिजली गिरने से गांव गढ़ौली निवासी चोखेलाल (52) की मौत हो गई। वह छत पर सो रहे थे। 24 घंटे में बिजली गिरने से सात लोगों की जान जा चुकी है।

बदायूं जिले में रात करीब 12 बजे तेज बरसात शुरू हुई, सुबह तक सिलसिला जारी है। बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बरसात से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो जलभराव से परेशानी बढ़ा दी है। मानसून की पहली बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। धान की रोपाई के लिए तैयार खेत पानी से लबालब भर गए हैं। इधर, शहरों में सड़कें बारिश के पानी से तालाब बन गई हैं।

Leave a Comment