उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में घिरोर नगर की उपमंडी में रविवार को लहसुन सस्ता खरीदने को लेकर किसान और व्यापारी में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इसके चलते व्यापारी के साथ आए युवकों ने किसान के सर पर तमंचे से बार कर दिया जिससे किसान घायल हो गया। किसान के गले से सोने की चैन तोड़ ली गई। वहीं आढ़तिया ने लूटपाट करने साथ गुल्लक में रखी नकदी भी ले जाने का आरोप लगाया है।
रविवार को इटावा के थाना वेदपुरा क्षेत्र के गांव रेड़जा निवासी रवी यादव अपना लहसुन घिरोर मंडी में सोनी ट्रेडर्स मनोहर शर्मा निवासी मोहल्ला फर्रास की आढ़त पर बिक्री करने आया था। लहसुन की बिक्री होते समय व्यापारी मनोज कुमार निवासी नगला भाऊ घिरोर क्रय करने के लिए बोली लगाने लगे। मनमाने रुपये में खरीद करते देख किसान ने बिक्री करने से मना कर दिया।
इसी को लेकर व्यापारी ने फोन कर कुछ लड़के बुला लिए और किसान से कहा कि बिक्री होने पर मैं ही लहसुन की खरीद करूंगा और कोई नही लेगा। विरोध करने पर किसान और व्यापारी से मारपीट हो गई। इसके चलते किसान के सिर में व्यापारी के साथ आए युवकों ने तमंचे के बट से वार कर दिया। इससे किसान घायल हो गया। वहीं आढ़तिया का आरोप है कि मारपीट के दौरान लूटपाट करते हुए गुल्लक में रखी दो लाख रुपये की नकदी भी ले गए।
थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया कि अभी जांच की जा रहीं है।आढ़त के आसपास के आढ़तियों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है लूट जैसी कोई घटना नही हुई है। कुछ कहासुनी और मारपीट जरूर हुई थी। थाना प्रभारी ने जब सोनी शर्मा को जानकारी लेने के लिए थाने बुलाया तो वह नहीं आया और फोन पर ही अपनी दी गई तहरीर से ही मुकरने लगा। थाना प्रभारी ने बताया है कि फिर मारपीट के आधार पर आरोपी मनोज व उसके भाई को पकड़कर लाएं है। दोनों पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।