उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बालक की मौत के मामले में मां ने नामजद लोंगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। इसको लेकर थाने में तहरीर भी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला मंगद की है। गांव निवासी पूनम ने बताया कि गांव के ही औसान सिंह और पुत्रवधू रूबी से 24 जुलाई की सुबह धान की रोपाई को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी दिन शाम शाम के समय वह परिवार के लोगों के साथ खेत पर रोपाई करने गई थी।
इसके बाद ओसान सिंह, विश्राम सिंह, रूबी, देवकी व दो अन्य ने पुत्र राज (10) की गला दबाकर हत्या कर दी। गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटका दिया था। गांव के कुछ लोग पुत्र को मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए थे। वहां उसकी मौत हो गई।
बेटे के गम में रहने के बाद 24 अगस्त को थाने में शिकायत की। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के लोगों ने दबाव बनाकर समझौता भी करा दिया। जो कि उन्हें मंजूर नहीं है। पूनम की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।