मैनपुरी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मैनपुरी पहुंचे राज्यमंत्री अनूप प्रधान से मुलाकात की। राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर शिक्षा मित्रों की समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की।
राज्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा मित्र पिछले कई सालों से परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। कई प्रदेशों में उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान कर दिया गया है। प्रदेश के शिक्षा मित्र भी बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त और स्नातक हैं। उनके पास 15 से अधिक सालों का अनुभव भी है। ऐसे में प्रदेश के शिक्षा मित्रों को स्थायी करते हुए उनकी समस्या का समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र, शुभम शक्ति भदौरिया, राघव चौहान, आनंद चौहान, कप्तान सिंह, ममता चौहान, विनय किशोर, नीरज कुमार, कमलेश शाक्य आदि मौजूद रहे।