पीलीभीत में बिजली कटौती से नहीं मिल रही निजात, परेशान हैं उपभोक्ता

पीलीभीत में शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली संकट बना रहा। फॉल्ट और कटौती के चलते विभिन्न क्षेत्रों में पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रही। इससे उपभोक्ता परेशान रहे।

शहर में बिजली आपूर्ति दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना घंटों की कटौती लोगों के लिए नासूर बन गई है। बृहस्पतिवार रात में भी जमकर कटौती की गई। शुक्रवार सुबह से फिर बिजली की आवाजाही शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही। जरूरत के मुताबिक बिजली न मिलने से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

कई बार शिकायतों के बाद भी विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। शहर के खकरा मोहल्ले में मंदिर के सामने गली की लाइट चार घंटे तक खराब रही। अवध नगर कॉलोनी में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान होते रहे। इसके अलावा शहर के अशोक कॉलोनी, एकतानगर, राजीव कॉलोनी, स्टेशन रोड, बाजार गेट, एकता सरोवर के आसपास, लकड़ी मंडी, पंजाबियान समेत शहर के कई मोहल्लों में बिजली संकट बना रहा। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि कई स्थानों पर तकनीकी दिक्कत आई थी। सूचना मिलने पर उसे दूर करा दिया गया।