मैनपुरी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उनके ही दावों पर पलीता लगा रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के सीएमएस के निरीक्षण में दो स्टाफ नर्स और एक स्वीपर अपनी ड्यूटी से गायब मिले। जिसको लेकर सीएमएस ने कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ सीएमएस कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में कर्मचारियों की मिल रही लापरवाही की शिकायत पर सीएमएस मदनलाल ने बीती रात 10 औचक निरीक्षण किया। जिसमें जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की जांच की गई तो स्टाफ नर्स कुसुम और कमलेश ड्यूटी के दौरान गायब मिली। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्वीपर विनोद विनोद भी अनुपस्थित मिले।कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही को देख सीएमएस का पारा हाई हो गया और उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई
तीमारदार बोले- समय से नहीं मिलती दवाई
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती डेंगू से पीड़ित मरीज के तीमारदार बेटे गौतम ने कहा कि उसके पिता दो दिन से डेंगू से पीड़ित होकर जिला अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए अस्पताल से दवा नहीं मिल पा रही है। कभी दिन में 11 बजे देते हैं, लेकिन आज रात का 10 बज गया है लेकिन अभी तक उसके पिता को दवा नहीं मिली। दवाई अगर स्टाफ से मांगों तो बहाने बना देते हैं। उसका मानना है कि गरीब लोग ही जिला अस्पताल में इलाज करने के लिए आते हैं, लेकिन उनको भी उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है अगर ऐसा ही रहा तो अपने पिता को भी अस्पताल से कहीं बाहर ले जाकर प्राइवेट चिकित्सक को दिखाएं।
अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत
सीएमएस के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रुके मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल में हो रही अवस्थाओं की शिकायत की। उन्होंने बताया ड्यूटी के दौरान तैनात कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनके मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल के शौचालय में न तो पानी आ रहा है और गंदगी के अंबार लगे है। जिसको लेकर सीएमएस ने तीमारदारों को भरोसा दिलाते हुए बेहतर व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया।
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
सीएमएस मदनलाल ने बताया की रात की ड्यूटी के दौरान दो स्टाफ नर्स और एक स्वीपर अनुपस्थित मिला है। जिसकी अनुपस्थिति लगा दी गई है। नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। दवा वितरण को लेकर थोड़ी बहुत देरी हो जाती है. लेकिन दवा सभी को मिलती है। निरीक्षण के दौरान परमानेंट स्टाफ नर्स कुसुम, कमलेश और स्वीपर विनोद अनुपस्थित मिले। जिन पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में अव्यवस्था जैसी कोई बात नहीं है।