मैनपुरी के सबसे बड़े गांव रठेरा में पिछले चार दिनों से मौत की चीख पुकार मची हुई है

मैनपुरी जनपद के गांव रठेरा में पिछले चार दिनों से बीमारियों से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को एक ही दिन में तीन मौत से गांव में कोहराम मच गया। पिछले चार दिन की बात करें तो गांव में अलग-अलग बीमारियों से छह मरीजों की मौत हो चुकी है।

जनपद के सबसे बड़े गांव रठेरा में पिछले चार दिन से एक के बाद एक मौत हो रही हैं। एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार की आग ठंडी नहीं पड़ पाती है तब तक दूसरे की मौत की सूचना आ जाती है। रविवार की सुबह गांव निवासी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रठेरा रविंद्र सिंह की पेट में संक्रमण के चलते मौत हो गई। लोग अभी उनके दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि जानकारी मिली कि गांव निवासी ग्याप्रसाद की 22 वर्षीय पुत्रवधु निशा पत्नी अनुज कुमार की हालत बिगड़ गई है। उन्हें पिछले कुछ दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया। निशा का शव लेकर गांव के लोग घर पहुंचे थे तब तक जानकारी मिली कि गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य साहब सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुनीष कुमार की हार्ट अटैक से नोएडा में मौत हो गई है। एक के बाद एक तीन मौतों की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है। रविंद्र, निशा और मुनीष का रविवार को नम आखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले गांव में बृहस्पतिवार की सुबह गांव निवासी कृपाराम दुकानदार के 52 वर्षीय पुत्र आराम सिंह की बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार को गांव निवासी राकेश कुमार की 50 वर्षीय पत्नी विमल देवी की अचानक पेटदर्द के बाद आगरा से दिल्ली उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। शुक्रवार को ही गांव निवासी अनेग सिंह सविता की 80 वर्षीय पत्नी मीरादेवी की भी फेंफड़ों में संक्रमण के चलते मौत हो गई।