पीलीभीत में निर्माणाधीन मकान से चोरी, लाखों का सामान उठा ले गए चोर, दीवार फांदकर अंदर घुसे थे

पीलीभीत में निर्माणाधीन मकान से चोर लाखों का सामान बटोर ले गए। घटना की जानकारी लगने के बाद जब पड़ोसी ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो मौके से चोर भाग निकले। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गणपति पुरम कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत वेद प्रकाश वर्मा पुत्र कामता प्रसाद वर्मा का मकान बन रहा है। मकान मालिक की मानें तो शनिवार को जब मजदूर काम करके चले गए तो वह अपने मकान पर ताला लगाकर दूसरे घर में चले गए थे।

इस दौरान चोर उनके घर में दाखिल हो गए और बिजली फिटिंग का लाखों का सामान चोरी कर लिया। रविवार सुबह 5 बजे जब पड़ोस के ही रहने वाले आदर्श कुमार वर्मा टहलने निकले तो उन्हें सामने के घर से हलचल नजर आई जिसके बाद जब चोर सामान ले जा रहे थे तो आदर्श कुमार वर्मा ने चोरों को दौड़ाने का प्रयास किया लेकिन चोर भाग निकले।

घटना के बाद आदर्श ने पूरे मामले की जानकारी मकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही मकान मालिक मौके पर पहुंचे। घर के हालात देखने के बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी। चोरी की वारदात संज्ञान में आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि घटना संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद जब पुलिस ने आस पड़ोस की सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर वारदात को अंजाम बाइक से आए थे। घटनास्थल के बाहर ही मोटरसाइकिल खड़ी कर चोर दीवार कूदकर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने सामान चुराने के बाद मोटरसाइकिल स्टार्ट की और भाग निकले। इस दौरान पड़ोस के रहने वाले युवक द्वारा चोरों का पीछा भी किया गया।