बरेली : फतेहगंज पश्चिमी तेल व्यापारी के बेटे को ब्लैकमेल कर हजारों रुपए ऐंठ लिए
कस्बे के मोहल्ला माली के रहने वाले तेल व्यापारी राहुल गुप्ता के 13 वर्षीय बेटे संस्कार गुप्ता कक्षा 7 का छात्र है आरोप है कि मोहल्ले के ही पड़ोसी तुषार रस्तोगी ने तेल व्यापारी के बेटे को बहला-फुसलाकर हाथ में जलती सिगरेट देकर (स्मोक) स्मोकिंग कराते हुए उसकी फोटो खींचकर शराब पिलाने की भी कोशिश की उसके बाद आरोपी तुषार रस्तोगी ने व्यापारी के बेटे संस्कार गुप्ता को ब्लैकमेल कर उसके पिता को फोटो दिखाने की धमकी देकर तीन चार महीनों में हजारों रुपए रुपए ऐंठ लिए जब इसकी जानकारी तेल व्यापारी को लगी तो ब्लैकमेल करने वाले युवक तुषार रस्तोगी को पकड़ लिया आरोपी युवक व्यापारी को चकमा देकर फरार हो गया तेल व्यापारी राहुल गुप्ता ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में आरोपी तुषार रस्तोगी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी उसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी ,चौकी प्रभारी दुष्यंत कुमार गोस्वामी ने बताया व्यापारी की तरफ से तहरीर दी गई है जांच पड़ताल में पता लगा आरोपी तुषार रस्तोगी और तेल व्यापारी राहुल गुप्ता दोनों मोहल्ला माली के निवासी हैं पड़ोसी होने के नाते दोनों का मिलना जुलना लगा रहता था तुषार रस्तोगी सिगरेट और खाने पीने की का शौकीन बताया जाता हैं अभी खुराफाती थाने में तहरीर और पुलिस तफ्तीश की जानकारी मिलते ही अपने घर से फरार हो गया है अभी तफ्तीश कर जानकारी जुटाई जा रही है ,