फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा ?

दो दर्जन गांव हुए जल मग्न दो दर्जन गांवों का मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूटा। रामगंगा गंगा नदी का खतरे का निशान 137.10 सेंटीमीटर पर , रामगंगा 137. 5 सेंटीमीटर पर पहुंची। खतरे के निशान से रामगंगा 5 सेंटीमीटर दूर पहाड़ों पर लगातार बारिश होने से छोड़ा जा रहा गंगा व रामगंगा नदियों में जल रामगंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एडीएम सहित आलाअधिकारियों ने गांवों का किया निरीक्षण। अपर जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। फर्रुखाबाद के तहसील अमृतपुर क्षेत्र के गांव का मामला।