फर्रुखाबाद :- मंगलवार शाम को छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण गंगा के तटीय क्षेत्रों में पानी स्तर बढ़ गया । गंगा में नरौरा बांध से 86097 क्यूसेक पानी छोड़ा गया । बिजनौर बैराज से 50295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया । हरिद्वार बांध से 70310 क्यूसेक पानी छोड़ा गया । रामगंगा में खोह, हरेली, रामनगर बैराज से 11511 क्यूसेक छोड़ा गया पानी । रामगंगा का जलस्तर 136.85 मीटर है, गंगा का जलस्तर 137.10 मीटर है। पानी बढ़ने से गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । तराई क्षेत्रो में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है ।