पीलीभीत के जंगल से निकलकर अचानक सड़क पर आ गया बाघ, थम गए राहगीरों के कदम

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ की बढ़ती संख्या जहां इंसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं पर्यटन को भी अलग पहचान दिलाए है। जंगल मार्ग और उसके बाहर अक्सर बाघ घूमते दिखाई देते हैं। खटीमा मार्ग पर सर्वाधिक बाघ देखे जाते हैं। कई बार बाघ बाइक सवारों पर हमलावर भी होते रहे हैं। शुक्रवार शाम जंगल मार्ग से गुजर रहे कार सवारों के सामने अचानक बाघ आ गया। चंद मिनटों में बाघ अंगड़ाई लेते हुए फिर जंगल की ओर निकल गया। कार सवारों ने मोबाइल से बाघ की तस्वीर खींच ली।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 75 बाघ हैं। इससे जंगल और उसके बाहर बाघों की सक्रियता बढ़ गई है। पर्यटन सत्र के दौरान बाघों का अधिक दीदार होने से सैलानियों की संख्या भी बढ़ जाती है। हालांकि 15 जून से पर्यटन बंद चल रहा है, लेकिन जंगल मार्गों पर बाघों की मौजूदगी दिखाई दे रही है। इसमें माधोटांडा खटीमा मार्ग पर महोफ और उत्तराखंड के सुरई रेंज के जंगल क्षेत्र में बाघ अधिक देखे जा रहे हैं। पूर्व में कई बार बाइक सवार राहगीरों पर बाघ हमलावर भी होते रहे हैं।

शुक्रवार शाम जंगल मार्ग से गुजर रहे कार सवारों के सामने अचानक जंगल से निकलकर बाघ आ गया। इससे कार के पहिए थम गए। बाघ मार्ग कुछ देर मार्ग पर रुकने के बाद फिर जंगल की ओर निकल गया। राहगीरों ने कार के अंदर से बाघ की तस्वीर भी कैद की। रेंजर बजीर हसन का कहना है कि बाघों की मौजूदगी के चलते जंगल क्षेत्र में संकेत भी लगाए गए हैं। राहगीरों को नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाने को लेकर भी जागरूक किया जाता है।